सांसद को अपने बीच पाकर खुश हुए आदिवासी बच्चे
सांसद को अपने बीच पाकर खुश हुए आदिवासी बच्चे
ग्राम भानादेही में दीपावली की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच मनाई दीपावली
ख़बर छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम भानादेही में सांसद बंटी विवेक साहू और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पहुंचे दीपावली की पूर्व संध्या पर जनजाति बाहुल्य
ग्राम भानादेही में आदिवासी भाइयों बहनों, बच्चों के साथ उन्होंने दीपावली मनाई बच्चों को मिष्ठान दिए साथ ही उन्होंने बच्चों को पटाखे भी वितरित किए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली आदिवासी बच्चों के बीच मनाई । बहुसंख्यक जनजाति वर्ग के बीच सांसद और कलेक्टर को पाकर आदिवासी समुदाय के लोगो ने खुशी व्यक्त की उनका दिवाली का त्योहार मनाने का आनंद दोगुना हो गया, सांसद ने बच्चों के साथ पटाखे भी जलाए सांसद ने ग्रामवासियों तथा जिले वासियों की सुख समृद्धि संपन्नता की कामना की ।
इसके पूर्व भी जब सांसद बंटी विवेक साहू जिला भाजपा के अध्यक्ष थे तब भी ग्राम भानादेही में जाकर ग्रामीणों के बीच बच्चों के बीच दीपावली का उत्सव पावन पर्व मनाते आए हैं इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सांसद बनने के बाद भी नही भूला और कलेक्टर के साथ वहां पहुंच कर दीपावली मनाई।
इस अवसर पर जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक संतोष पटेल , दिनेश कांत मालवी , भानादेही सरपंच लाल सिंह आहके, राजेश रघुवंशी , आदिवासी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद आहके , रमाकांत पटेल , गोलू पटेल , धर्मेंद्र पटेल जुगल यादव शाहिद बड़ी संख्या में ग्रामवासी प्रशासनिक अधिकारी एवं छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे ।