पुलिस ने दीपावली पर दिया उपहार, 251 गुम मोबाइल लौटाए

पुलिस ने दीपावली पर दिया उपहार, 251 गुम मोबाइल लौटाए

छिंदवाड़ा पुलिस का दीपावली का उपहार गुम हुए 42 लाख 66 हजार रुपये कीमत के 251 मोबाइल मालिकों को लौटाए दीपावली में खिल उठे चेहरे

वर्ष 2024 में छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा 80 लाख 23 हजार रुपये कीमत के 501 मोबाइल फोन व 67 लाख 11 हजार रुपये कीमत के 401 मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं ।

वर्ष 2024 में कुल 1 करोड 90 लाख रुपये कीमती 1153 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए जा चुके है।

पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा मनीष खत्री के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले की सायबर सेल टीम द्वारा एक बार पुनः गुम मोबाईल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर 42 लाख 66 हजार रुपये कीमत के 251 मोबाईल फोन जिले, जिले के बाहर एवं बाहरी राज्यों से बरामद कर आवेदको के सुपुर्द किये गये ।

विगत कुछ महिनों में पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीधे प्राप्त ऐसी समस्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाईल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल बरामद किये गये । उक्त मोबाईलों को छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल की टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गये । बरामद किये गये उक्त मोबाईल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, व अन्य व्यक्तियों के थे जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मोबाइल फोन प्रदान किया गया । छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक बार पुन: सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुये दीपालवी पर्व के अवसर पर मोबाइल धारकों को गुमे हुये मोबाइल सुपुर्द किये गये, अपने गुमें हुये मोबाइल पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी ।