छिंदवाड़ा के स्टूडेंट पर जबलपुर में हमलावरों ने गोली मारी, एलएलएम का एग्जाम देने गया था युवक

छिंदवाड़ा के स्टूडेंट पर जबलपुर में हमलावरों ने गोली मारी, एलएलएम का एग्जाम देने गया था युवक

जबलपुर। जबलपुर-भोपाल हाईवे रोड रोड पर ग्राम कुडन के समीप कार सवार युवक को बाइक सवार तीन युवकों को गोली मार दी। कंधे में गोली लगने के कारण घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गोली कार के बोनट में भी लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर प्रकरण की जाँच कर रही है दीनू डोंगरे छिन्दवाड़ा के गुलबरा के रहने वाले है वह जबलपुर एलएलएम की परीक्षा देने गए थे वह अपने दोस्त की गाड़ी के साथ जबलपुर भोपाल हाइवे पर गए थे तभी यह घटना घटित हो गई 

सीएसपी बरगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी दीनू डोंगरे एलएलएम की परीक्षा देने जबलपुर आया था। युवक ने कुछ समय पूर्व नयी कार खरीदी थी। वह अपने दोस्त डॉ रवि शंकर उइके के साथ कार की ट्रायल लेने जबलपुर-भोपाल हाईवे पर आये थे। कुडन के पास बाइक सवार तीन युवक आये और कार में बैठे दीनू पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गोली दीनू के कंधे में तथा दूसरी गोली जिस कार में दीनू बैढे थे उस कार के  बोनट में लगी।

घटना के बाद बाइक सवार तीनों आरोपी फरार हो गये।हाईवे से गुजरने वाले लोगों ने मामले की गंभीरता को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना पाते ही पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची और  घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचायापुलिस ने  आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों के संबंध में कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस  जांच में जुटी हुई है।