बीमारी से तंग बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने आकर जान दी।

बीमारी से तंग बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने आकर जान दी।

खबर छिन्दवाड़ा :मंगलवार शाम को कुंडालीकला अंडरब्रिज रेलवे ट्रेक के पास 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही देहात टी.आई गोविंद राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कुंडालीकलां निवासी 62वर्षीय रामचरण के रूप में हुई।मृतक पिछले 3 माह से गंभीर बीमारी से परेशान था।जो 18अक्टूबर से जिला अस्पताल में एडमिट था। आज दोपहर 3 बजे अस्पताल से बिना बताए  निकल गया था शाम लगभग 6 बजे कुंडाली कला अंडरब्रिज के पास रेलवे ट्रेक में सुसाइड किया।मृतक का शव मरचूरी में रखवा दिया है कल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।