बेसमेंट के खुलेंगे ताले,दीपावली के बाद होगी सख्त कार्यवाही।

बेसमेंट के खुलेंगे ताले,दीपावली के बाद होगी सख्त कार्यवाही।

पिछले दिनों जिला प्रशासन ने नियम विरुद्ध बेसमेंट में दुकान संचालित करने वाली 150 से ज्यादा दुकानों को सील किया था।सोमवार को तालबंदी से प्रभावित व्यापारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद विवेक बंटी साहू से मुलाकात की थी।इसके बाद जिला प्रशासन दीपावली तक प्रभावित दुकानदारों को राहत देगा।हालाकि जिला प्रशासन त्यौहार के बाद नियम विरुद्ध बेसमेंट में संचालित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।

आपको बता दे की इस बार जिला प्रशासन सख्त है और यह अल्प छूट केवल और केवल दीपावली पर्व तक रहेगी इस के बाद नियम अनुसार बेसमेंट में संचालित दुकानों पर सक्त कार्यवाही करेगा