सांप को CPR देकर बचाई जान अब वीडियो हुआ वायरल

सांप को CPR देकर बचाई जान अब वीडियो हुआ वायरल

विडियो देखें:-https://youtube.com/shorts/9DtKjLu5fnc?si=WbmzW0ekWLo2mklR

गुजरात के वडोदरा शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सांप निकलने की सूचना पर पहुंचे एक बचाव दल के सदस्य ने मर रहे सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।

सांप की सांसें उखड़ रही थी तभी युवक ने सांप को हाथ में लिया और फिर उसे सीपीआर दिया। कुछ सेकेंड में सांप के शरीर हलचल आ जाती है।जब सांप सामान्य हो गया तो उसे सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया।

इस वीडियो को देखकर लोग इस व्यक्ति की तारीफ कर रहे है और इस व्यक्ति की बहादुरी और प्रशंसा की जा रही है।