सिवनी :विसर्जन जुलूस में करंट फैलने से 3 की मौत 7 घायल
विसर्जन जुलूस में करंट फैलने से 3 लोगों की मौत 7 लोग घायल
मध्य प्रदेश के सिवनी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां चल समारोह के दौरान महाकाली रथ हाईटेंशन तार से जा टकराया जिससे पुरे रथ में करंट फैल गया जिसकी वजह से रथ में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वही 7 घायल बताये जा रहे है। जिनका इलाज अस्पताल लखनादौन में चल रहा है। दरअसल, रथ जो ट्राला गाड़ी में बना था मां काली की प्रतिमा को रखकर चल समारोह विसर्जन के लिए निकाला जा रहा था। इस दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही पुलिस ने शवों को बरामद कर पंचनामे के लिए भेजा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुनील मेहता मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। बता दें यह पूरी घटना लखनादौन,धूमा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। *