पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघिन की लड़ाई का खौफनाक वीडियो

पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघिन की लड़ाई का खौफनाक वीडियो

पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघिन की लड़ाई का खौफनाक वीडियो। कूद कूदकर आपस में लड़ती नज़र आई दो बाघिन। पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नज़ारा। मध्यप्रदेश  के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे खुरसापार क्षेत्र से रोमांचक वीडियो सामने आया है।

देखें लड़ाई का पूरा वीडियो :-https://youtu.be/RKcqKB4ByWc?si=eTP3LQzjwEN5_Qr8

जहां बिन्दू और बी 2 नामक दो बाघिन जंगल में रास्ता पर करते समय आपस में लड़ती नज़र आयी। जैसे ही दोनों बाघिन की लड़ाई शुरू होती है, वह एक दूसरे पर पंजे से वार करते नजर आ रही है और उनकी दहाड़ने की आवाज जंगल मे गूंजने लगती है। वही मौजूद पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे है।