जवाहर नवोदय विद्यालय सिगोड़ी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

जवाहर नवोदय विद्यालय सिगोड़ी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में कक्षा-9वीं एवं कक्षा-11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-9वीं एवं कक्षा-11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र (लेटरल एंट्री टेस्ट) वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.nic.gov.in/ से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। सभी पालकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने नजदीकी साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के प्राचार्य डॉ. सी.एस. पनकर ने बताया कि कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (लेटरल एंट्री टेस्ट) के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है तथा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (लेटरल एंट्री टेस्ट) की परीक्षा की तिथि 08 फरवरी 2025 निर्धारित है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक आवेदन करने का अनुरोध किया है।