बार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
बार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
- छिंदवाड़ा में बार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
छिंदवाड़ा जिला न्यायालय में बार चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 10 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया। 17अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया शाम 5 बजे तक होगी।
बार चुनाव में 5नवंबर को 1365 अधिवक्त्ताओ में से 916 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे।6नवंबर को चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे।आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन
कुल 10 लोगो ने अपना दाखिल किया है।
1 अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पद- ममता नामदेव
3 सामान्य सचिव-1 देवेन्द्र वर्मा
2 वनराज कोचर, वित्त सचिव के लिए 1 जय राय,2 संजय चौकसे 5 कार्यकारणी सदस्य-1 राहुल तिवारी
2 ईशांसु प्रदास,3 शेख महफूज मंसूरी,4 जितेन्द्र डोंगरे द्वारा
नाम निर्देशन फार्म जमा किये जा चुके है।