35वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ में 60वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
छिंदवाड़ा में एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने अपने से आधी उम्र 35वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की,पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के की धारा 74और 78के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे आते जाते बुरी नियत से देखता था।आज मंदिर में अकेला पाकर आरोपी 60वर्षीय अशोक कुलपेहरा ने मुझसे बात करने का प्रयास किया तब मैने उसके इरादे को भांपकर मंदिर समिति के सदस्यों को इसकी शिकायत की।आरोपी अशोक को मंदिर समिति ने समिति से निष्कासित कर दिया है।