चौरई हादसा: पिकअप वाहन ने कपूर्दा से लौट रहे दंपत्ति को रौंदा
आज रात चौरई के नवेगांव बाईपास में स्कूटी सवार दंपत्ति को सब्जी से भरे पिकअप वाहन ने रौंद दिया।चौरई टी आई गणपत उईके से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को उसरिया निवासी अशोक चौकसे और संगीता चौकसे कपूर्दा मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे।तभी नवेगांव बाईपास से अप्रोच रोड से मेन रोड में जाते समय सामने से आती सब्जी से भरे वाहन की चपेट में आ गए। स्कूटी सवार महिला और पुरुष ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया।पुलिस ने आरोपी को पिकअप वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।