माता की चुनरी यात्रा में हादसा एक बालिका की मौत

माता की चुनरी यात्रा में हादसा एक बालिका की मौत

ख़बर छिन्दवाड़ा के हर्रई में सोमवार को हुआ बड़ा हादसा जिसमें एक 9 वर्ष की बालिका की मौत हो गई यह हादसा जब हुआ जब  खेड़ापति माता मंदिर से  झंडे वाली माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी।इस दौरान शाम को करीब 4 से 5 बजे चुनरी यात्रा चल रही थी जब यह यात्रा हर्रई बायपास पर पहुंची सभी यात्रा में आगे बढ़ रहे थे इस ही के साथ यात्रा में अपने पिता के साथ रूही 9वर्ष भी थी इस ही बीच अचानक इस बायपास में कुछ ऐसा हुआ जो किसी ना सोचा था रूही रास्ता पार कर रही थी इस ही बीच अचानक एक पिकअप वाहन तेज रफ़्तार से बालिका को जोर की टक्कर मर दिया जिससे बालिका जमीन पर गिर पड़ी टक्कर से बालिका लहूलुहान हो गई जैसे ही लोगों ने बालिका को देखा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित  कर दिया।इसके बाद परिजनों ने डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया इस बीच पुलिस वह पहुँचकर पूरे मामले को शांत कराया शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजन को सौप दिया गया ।

पुलिस ने प्रकरण बना के मामले की जॉच की जा रही है ।