भारत दौरे पर मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू धुली कड़वाहट दूर होगी

भारत दौरे पर मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू धुली कड़वाहट दूर होगी

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था, लेकिन यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।भारत यात्रा पर  पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू और पीएम मोदी की आज मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच इस दौरान कई अहम समझौते भी हुए।

भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तब से तनाव आ गया जब से मुइज्जू ने पिछले साल नवंबर में शीर्ष पद का कार्यभार संभाला है। मुइज्जू ने पिछले साल ‘इंडिया आउट’ अभियान के तहत राष्ट्रपति चुनाव जीता था और नई दिल्ली से इस साल मई तक मालदीप में तैनात अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने को कहा था। जब मालदीव के मंत्रियों ने मोदी की आलोचना की थी, तब और भी द्विपक्षीय संबंधों में खटास आई थी। इसके बाद मालदीप पयर्टन भी कम हो गया और मालदीप में आर्थिक संकट से गुजर रहा था।इसके बाद उसको गलती का एहसास के बाद वह धीरे धीरे भारत से रिश्ते सुधारने में लगा है ।