राधा कृष्ण की मूर्ति चुराई तो बीमार पड़ा बेटा माफ़ीनामा लिखकर लौटाई मूर्ति

राधा कृष्ण की मूर्ति चुराई तो बीमार पड़ा बेटा माफ़ीनामा लिखकर लौटाई मूर्ति

दरअसल बीते 23 सितंबर को प्रयागराज के  गऊघाट घाट स्थित आश्रम के एक मंदिर से चोर ने अष्टधातु से निर्मित भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्ति चुरा ले गया था।इस पर अपराधी ने माफीनामे लिखा कि महाराज, मुझसे पाप होगया। जबसे मैंने मूर्ति चुराई है मुझे बुरेबुरे सपने आते हैं। मेरे बेटे की तबीयत भी खराब हो गई है। मैं अब इन मूर्तियों कोवापस लौटा रहा हूं।

क्या है पूरा मामला:

प्रयागराज के गंगानगर जोन में चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें चोर ने एक मंदिर से भगवान की 100 साल पुरानी मूर्तियां चुराने के एक हफ्ते बाद उन्हें रात के अंधेरे में वापिस रख दिया।बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले गंगानगर जोन के नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर धाम के गऊघाट आश्रम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली थी।

चोर का माफ़ीनामा :

चोर ने लिखा है कि ‘राधा-कृष्ण चुराए तो बेटा बीमार हो गया और बुरे सपने आ रहे है’,  मूर्तियां वापस रख लीजिए।कहा जा रहा है कि मंदिर से मूर्तियां चोरी होने के बाद आहत आश्रम के महंत ने अन्न-जल भी त्याग दिया था।महंत को संबोधित पत्र में चोर ने लिखा है कि महाराज जी मुझसे बहुत बड़ी भूल हुई जबसे मैंने मूर्ति चोरी की है मेरे साथ गलत हो रहा है, मुझे माफ़ कर दें।इन मूर्तियों को फिर से मंदिर में स्थापित कर दें।