R-15 से निकाली पटाखे की आवाज कट गया हजारों का चालान

R-15 से निकाली पटाखे की आवाज कट गया हजारों का चालान

युवाओं में स्टाइलिश बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वह बुलेट , R- 15 जैसे वाहनों को तेज गति में फटाके जैसे साइलेंसर दौड़ाते हुए आपको सड़को पर दिखाई दे सकते है। लेकिन अब ऐसे युवा सावधान हो जाए। दरअसल त्योहारों को लेकर पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड़ पर है। ऐसा ही एक मामला कल रात परासिया क्षेत्र से सामने आया है जहां एक नाबालिग को पुलिस ने देर रात तेज गति से वाहन चलाते पाया गया जब नाबालिग को वाहन चलाते रोका गया तो उक्त युवक के पास वाहन सम्बंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही हो सके साथ ही वाहन से नंबर प्लेट में नम्बर लिखा हुआ था। इसी को लेकर पुलिस ने नाबालिग के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर नाबालिग पर 9800 रु. जुर्माना लगाया गया है। वही पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों हिदायत दी ।