जाम सांवली मंदिर में एक बंदर बना कौतूहल का विषय जानें कैसे
जाम सांवली मंदिर में एक बंदर बना कौतूहल का विषय जानें कैसे
जाम सांवली, सौंसर, में प्रसिद्ध जाम सावली हनुमान मंदिर के बजरंग गौशाला पिछले कुछ महीनों से एक लंगूर प्रजाति का बन्दर सुबह जब गाय जंगल चारा चरने जाती है तब यह लगुर प्रजाति का बन्दर गाय की पीठ पर बैठ कर उन्हें जंगल तक ले जाता है और जब गाय जंगल में चारा चरती है तब तक बन्दर वही उनके साथ यह बन्दर रहता है और शाम को वह बन्दर इन गाय के साथ गौशाला वापस आ जाता है यह क्रम कुछ महीनों से लगातार जारी है।
और आपको बता दे की इस क्षेत्र में इस लगुर प्रजाति का बन्दर नहीं पाया जाता इस पुरे क्षेत्र में काले मुँह प्रजाति के बन्दर पाए जाते है।जिसके कारण इस पूरे क्षेत्र में यह वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है सब के लिए इस प्रकार का वाक्या कौतूहल का विषय बना हुआ है।पूरे क्षेत्र में आसपास चर्चा का विषय बना हुआ है।