ट्रेक्टर को किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ट्रेक्टर को किराये पर लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके  बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ख़बर छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव और लावाघोघरी पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक गिरोह का खुलासा किया है, जो किराए पर ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को ले तो लेता था पर नहीं उसका किराया देता और नहीं उन्हें वापस करता यह घटना काफी दिनों से चली आ रही थी इसकी शिकायत दिन प्रतिदिन रुकने का नाम नहीं ले रही थी पुलिस ने इन सभी घटना को गंभीरता से लिया और इस प्रकार के मामलों के लिए एक विशेष टीम गठित की गई और जांच का दायरा बढ़ाया जिस पर किस गिरोह की पूरी कड़ी दर कड़ी मिलती गई और इन सभी अपराधी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

अपराधी बड़े चालाकी से इन कारनामों को अंजाम देते आ रहे थे पूरा घटना कुछ इस प्रकार है गिरोह के सदस्य ट्रैक्टर मालिक से किराए पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेते थे और फिर उन्हें अपने पास रखकर किराया नहीं देते थे। इसके बाद वे इन वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें अन्य लोगों को बेच देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 13 ट्रैक्टर इंजन और ट्रॉलियां जब्त की है, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है।

पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जुन्नारदेव के नंदलाल बारसिया, मिथुन आम्रवंशी, सुनील धुर्वे, कुलदीप जारसिया, रासलाल नागवंशी, प्रमोद राय, हेमंत हनवेती, सूरज सिंह राजभोपा, भूलन यदुवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजा डेहरिया पिता मुन्नालाल डेहरिया उम्र 25 साल निवासी मानिया खापा, उर्फ जित्तू भावरकर पिता कमल भावरकर उम्र 40 साल निवासी परासिया, संतराम विश्वकर्मा पिता सुमरन विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी मनिया खापा, मोहित मालवी पिता ओमप्रकाश मालवी निवासी जुन्नारदेव के व्दारा उनके ट्रैक्टर एग्रीमेंट कराकर किराए पर लिए थे, जिन्हें उनके द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है।

इसके बाद लावा घोघरी पुलिस ने आरोपियों से  सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वाहन मालिकों से उनके ट्रैक्टर व ट्रॉली का स्टाम्प पेपर के माध्यम से किराए का आपसी अनुबंध कराकर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों का डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य राज्य में बेच दिया करते थे मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जिला जेल छिंदवाड़ा में भेज दिया है।