अभिनेता गोविंदा को लगी गोली हॉस्पिटल में भर्ती
अभिनेता गोविंदा को लगी गोली हॉस्पिटल में भर्ती
अभिनेता गोविंदा को अपनी पिस्तौल से गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये हादसा उस समय हुआ जब वो पिस्तौल को अपने अलमारी में रख रहे थे।आपको बता दें कि गोली लगने के बाद गोविंद को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया।डॉक्टर ने उन्हें तुरंत उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वो खतरे से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार गोविंद को गलती से अपनी ही पिस्तौल से बाएं पैर में गोली लगी है।आपको बता दे गोली की आवाज आने पर घर में मौजूद सभी लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा उनका उपचार किया गया।
इस घटना के बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर फैंस और मीडिया में चर्चा बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और उन्हें केवल एहतियात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।