छिन्दवाड़ा में अनियंत्रित हो कर कार पलटी 5 लोग घायल

छिन्दवाड़ा में अनियंत्रित हो कर कार पलटी 5 लोग घायल

छिंदवाड़ा ख़बर -बैतूल हाईवे पर प्रधान घोगरी के पास आज दोपहर में एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस के बताया की  बैतूल से छिंदवाड़ा की तरफ आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी प्रधान घोगरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। इसमें सवार दो युवक और तीन महिला  जख्मी हो गई घटना की जानकारी जैसे ही लगी तो आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तथा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती के लिए पहुंचाया।

फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले पूरे मामले की जांच कर रही है।