एमपी में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फार्म
एमपी में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फार्म
कर्मचारी चयन मंडल ने प्राथमिक शिक्षक (वर्ग 3) पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 15 अक्टूबर तक ही भरे जाएंगे। इसके बाद डाक्यूमेंट में संशोधन 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे।आपको बता दे की इसमें बीएड डिग्री वाले कैंडिडेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
आरक्षित श्रेणी के मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपये और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पात्रता परीक्षा ईएसबी के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग संयुक्त रूप से ले रहा है।
यह परीक्षा स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। बीएड डिग्री वाले कैंडिडेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
प्राथमिक शिक्षक यानी वर्ग 3 की पात्रता परीक्षा 10 नवंबर से शुरु होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।