निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,अध्यक्ष ने बुलाई आपात बैठक
निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अध्यक्ष ने बुलाई आपात बैठक
ख़बर छिन्दवाड़ा:नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मार्गो को बदलने के कयास शुरू हो गई ।गुरुवार को परासिया रोड स्थित होटल में भाजपा पार्षदों की बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित महापौर विक्रम अहके और वरिष्ठ पार्षद मौजूद थे ।
इसमें निर्णय किया गया कि धर्मेंद्र सोनू मार्गो के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लानेपर सहमति बनी रात तक कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारी प्रक्रिया को पूरा करने में लगे हुए थे सभी 32 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्तक्षर कर दिए है
आप को बता दे की महापौर विक्रम अहके सहित सभापतियों और कांग्रेस पार्षदों के भाजपा में जाने के बाद अब भाजपा के पास 14 पार्षद बचे है ।
इस आधार पर भाजपा काग्रेस से आगे है
इस घटना क्रम के बाद अध्यक्ष सोनू मार्गो ने आज कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 1बजे आपात बैठक बुलाई बुलाई है अब देखते है की आगे निगम अध्यक्ष का पद पर चल रही उथल पुथल पर अब क्या होगा।