राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छिन्दवाड़ा दौरा कार्यक्रम

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छिन्दवाड़ा दौरा कार्यक्रम

ख़बर छिन्दवाड़ा:मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विशेष विमान से आज छिंदवाड़ा पहुंचे जहां से वे हेलिकॉप्टर में छिंदी के लिए रवाना हुए यहां सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर, एसपी और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने उनकी अगवानी की।आप को बताते है की मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल  2 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं जहां वे आदिवासी विकासखंड तामिया के छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे।

27 सितम्बर को राज्यपाल के कार्यक्रम

राज्यपाल छिंदवाड़ा के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद 27 सितंबर को सुबह 10.30 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे वे इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे और 1.25 बजे राजभवन भोपाल पहुंचेंगे।