आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
सांसद बंटी विवेक साहू 23सितम्बर का दौरा कार्यक्रम
सांसद आज पांढुर्णा नगर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे।
छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू आज 23 सितंबर को पांढुर्णा नगर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे। सांसद सौं दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे।पांढुर्ना के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश कलम्भे ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर मे पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर लाभ उठाने की अपील की।इसके उपरांत सांसद बंटी विवेक साहू शाम को छिन्दवाड़ा पहुँचेगे और यहां से वह भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।