पत्रकार हमले में चौरई टी.आई लाइन अटैच,पुलिस टीम ने 4 को संदिग्ध को किया राउंड उप
पत्रकार हमले में चौरई टी.आई लाइन अटैच,पुलिस टीम ने 4 को संदिग्ध को किया राउंड उप
छिंदवाड़ा के चौरई में सीनियर पत्रकार ललित डेहरिया पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जान लेवा हमला किया था
घटना की सूचना के बाद पत्रकार और स्थानीय लोगों ने चौरई थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
सूचना पर सांसद विवेक बंटी साहू और प्रेस क्लब के सभी सदस्य निजी अस्पताल में पहुंच गए थे
सांसद बंटी विवेक साहू ने इस घटना को गभीरता से लेकर एडिशनल एसपी और एसपी चर्चा की और दोषियों को जल्दी से गिरफ़्तार करने की बात की थी
इस घटना के सम्बन्ध में आज प्रेस क्लब ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी मनीष खत्री से मुलाकात की। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर दुबे, राजेश करमेले के साथ अध्यक्ष सचिन पांडे और सचिव गिरीश लालवानी के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया था इस ही क्रम में एसपी मनीष खत्री ने चौरई टी आई दिलीप पंचेश्वर को हटा दिया। आपको बता दे कि उनकी जगह देहात टीआई गणपत ऊइके को नया थाना प्रभारी बनाया गया है गणपत अब मामले की विवेचना करेंगे वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में चार संदिग्ध को राउंडअप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।