मासूम आया करेंट की चपेट में,बचाने के चक्कर में दादी और चाचा झुलसे

मासूम आया करेंट की चपेट में,बचाने के चक्कर में दादी और चाचा झुलसे

छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा नगर के कुम्हारी मोहल्ला वार्ड 12 में खंबे में करेंट फैलने से एक 9 वर्षीय बालक करेंट की चपेट में आ गया जबकि बालक को बचाने के चक्कर में परिवार के दो  अन्य लोग भी झुलस गए। जिन्हें अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय हेमंत अपने मोहल्ले में खेल रहा था तभी घर के सामने एक खंबे में उसका हाथ लगा इसमें बिजली का करेंट था जिससे बालक जोर जोर से चिल्लाया तभी दादी दयावती उम्र 62 साल,चाचा अभिषेक उम्र 21 साल तेजी से दौड़े और बालक को बचाने के चक्कर में ये भी करेंट से झुलस गए। सभी को अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही बालक के हाथ में जमकर झटका लगा है। डॉक्टरों ने छिंदवाड़ा अस्पताल दिखाने को कहा है।

वार्ड के लोगों और तार को लेकर बिजली विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु विभाग ने शिकायतो के निराकरण को लेकर बिजली विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बड़े हादसे के बाद वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है।