17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू,जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू ,जानें श्राद्ध की सभी  तिथियां

पंडित और ज्योतिष शास्त्री श्री रामगोपाल जी के अनुसार, इस वर्ष 17 सितंबर 2024 से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो रही है और 2 अक्टूबर तक श्राद्ध समाप्त होगा। इस दौरान पितरों की आत्मशांति के लिए श्राद्ध, पितृ तर्पण और पिंडदान के कार्य किए जाते हैं।हिन्दू मान्यता अनुसार कुछ लोग पिंडदान करने हेतु बिहार में स्थित गया धाम में जाकर पिंडदान करके पितृ आत्मशांति पूजन करते है।

सनातन धर्म में पितरों की आत्माशांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए पितृ पक्ष का समय बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में श्राद्ध,तर्पण और पिंडदान से पितरों को मोक्ष मिलता है। कहा जाता है कि हर साल पितृ पक्ष में पूर्वज पितृ लोक से धरती लोक पर आते हैं और श्राद्ध मिलने पर प्रसन्न होते हैं। इसलिए पितरों की पूजा,तर्पण के कार्य श्राद्ध पक्ष में बेहद उत्तम माने जाते हैं। आप को बता दे कि इस वर्ष श्राद्ध पक्ष की शुरूआत 17 सितम्बर से होने जा रही है।

जिसकी तिथि पंडित और ज्योतिष शास्त्री श्री रामगोपाल जी के अनुसार पितृपक्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से अमावस्या तक पितृ पक्ष रहते हैं। पितृ पक्ष की श्राद्ध तिथियां।

मंगलवार 17 सितम्बर -पूर्णिमा  श्राद्ध

बुधवार 18 सितम्बर –    प्रतिपदा श्राद्ध                                        

गुरुवार, 19 सितंबर- द्वितीया श्राद्ध

शुक्रवार, 20 सितंबर- तृतीया श्राद्ध

शनिवार, 21 सितंबर- चतुर्थी श्राद्ध

रविवार, 22 सितंबर- पंचमी श्राद्ध  

सोमवार, 23 सितंबर- षष्ठी श्राद्ध  सप्तमी श्राद्ध।

 मंगलवार, 24 सितंबर- अष्टमी श्राद्ध।

बुधवार, 25 सितंबर, नवमी श्राद्ध।

गुरुवार, 26 सितंबर- दशमी श्राद्ध।

शुक्रवार, 27 सितंबर- एकादशी श्राद्ध।

शनिवार, 29 सितंबर- द्वादशी श्राद्ध।

रविवार, 30 सितंबर- त्रयोदशी श्राद्ध।

सोमवार, 1 अक्टूबर- चतुर्दशी श्राद्ध।

मंलगवार, 2 अक्टूबर- सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध के साथ पितृ श्रद्धा का समापन हो जायेगा।