आयुष्मान भारत में अब 70 प्लस बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत में अब 70 प्लस बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ

 

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम साल 2017 में शुरू की थी।आयुष्मान भारत स्कीम के तहत देशभर के कुछ चुनिंदा सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को देश में 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को विशेष सुविधा दी है अब सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम में अब 70 वर्ष से जायदा वाले लोगों को शामिल कर लिया है।पीएम मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना के तहत अब 70 प्लस एज ग्रुप के लोगों को भी मुफ्त इलाज मिलेगा।सरकार ने इसके तहत 6 करोड़ वरिष्ठ लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा।इसके साथ ही उन्हें प्रति परिवार 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मोदी कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी।सरकार के तरफ़ से कहा गया कि 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, जिनका सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, यह मायने नहीं रखता हर वरिष्ठ व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे।