भारी बारिश के चलते माचागोरा डैम के 6 गेट खुले
भारी बारिश के चलते माचागोरा डैम के 6 गेट खुले
जिला छिन्दवाड़ा में कल रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है लगातार बारिश के कारण पुरे जिला बारिश से पानी पानी हो गया है जल भराव की क्षमता पूरी होने से माचागोरा डैम के 6 गेट खोलने पड़े
जिले में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जिसके चलते जिले के सबसे बड़े माचागोरा डैम के 6गेट खोल दिए गए है।
लगातार हो बारिश से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।किसी भी तरह की आपदा से बचने के लिए नदी पर बने माचागोरा डैम में जलभराव की पूर्ति होने से प्रशासन ने डैम के कुल 8 में से 6 गेट खोल दिए है। इस बारिश के सीजन में यह दूसरी बार है जब माचागोरा डैम के 6 गेट खोलने पड़े।
विस्तार से जानें लगातार बारिश के चलते 6 गेट खोले गए,700 क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है पानी। छिंदवाड़ा में आज सुबह से हल्की मध्यम बारिश का क्रम जारी है। लगातार बारिश के चलते माचागोरा डैम का जलस्तर बढ़ गया है। पेंच प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री बेलिया ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम का 6गेट खोले गए है।इस सीजन में दूसरी बार 6गेट खोले गए है। सभी गेट लगभग आधा आधा मीटर खोले गए हैं। डैम का 625.51 मीटर जल स्तर पहुंच चुका है जबकि डैम का एफआरएल 625.75मीटर है। अगर बारिश जारी रही तो और गेट खोलकर पानी छोड़ा जा सकता है।