बच्चे के हाथ में मोबाइल फटा हालत गंभीर
बच्चे के हाथ में मोबाइल फटा हालत गंभीर
चौरई के कलकोठी गांव में आज दोपहर एक मासूम बालक के हाथ में जिओ का मोबाइल फट गया जिसके कारण बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया मासूम के हाथ और जांघ में गभीर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहा उपचार जारी है
घटना के सम्बन्ध में जानकारी यह की राम रमेश उईके उम्र 9 वर्ष स्कूल से छुट्टी के बाद राम रमेश ने खेलने के लिए जैसे ही मोबाईल लिया उसके हाथ में तेज धमाके के साथ मोबाईल फट गया जिससे उसके हाथ और जांघ में गभीर चोट आई जिसे देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले आये जहा उसका उपचार जारी है