नेशनल हाइवे पर 12 करोड़ के आईफोन बदमाश लूट ले गए
नेशनल हाइवे पर 12 करोड़ के आईफोन बदमाश लूट ले गए
मध्य प्रदेश में करोड़ों रुपए के आईफोन चोरी का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाकर उसमें रखे 1600 एप्पल कंपनी के मोबाइल लूट को अंजाम दिया। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस डकैती के बाद ड्राइवर रिपोर्ट लिखाने के लिए बांदरी थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जब यह पूरा मामला आईजी प्रमोद कुमार वर्मा के समक्ष आया जिसके बाद वह खुद बीते दिनों देर रात बांदरी थाने पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली हैं।
जानकारी मुताबिक पूरी घटना 14 अगस्त की बताई जा रही है एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर एक कंटेनर हैदराबाद से उत्तर भारत के लिए निकला था। कंटेनर चालक के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था। हाईवे के लुटेर बदमाशों ने ट्रक के सुरक्षागार्डों के साथ मिलकर ड्राइवर को बेहोश कर दिया। इसके बाद लखनादौन-सागर के बीच हाईवे पर वारदात को अंजाम दिया है।