सीएम मोहन यादव भगवान श्री कृष्ण से जुड़े धाम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे

सीएम मोहन यादव भगवान श्री कृष्ण से जुड़े धाम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेंगे

मध्य प्रदेश सरकार ने भगवान श्री कृष्ण से संबंधित प्रमुख स्थलों सांदीपनि आश्रम, नारायण धाम, अमझेरा धाम और जानापाव धाम को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा के दौरान डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम के पावन स्थल के रूप में वर्णित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी स्थलों का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है, जो भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को जीवंत करते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इन धामों को स्मरण किया जाए।