ज़िले में लगातार बारिश का दौर चौरई 3इंच तो चांद में 5इंच बारिश दर्ज हुई
ज़िले में लगातार बारिश का दौर चौरई 3इंच तो चांद में 5इंच बारिश दर्ज हुई
वीडियो देखें :-https://youtu.be/923U4VnoiCs?si=HlNeTmrDOeViSB5J
छिंदवाड़ा में बीते 24 घंटे से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है कल देर शाम से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में जल भराव हो गया वही छिंदवाड़ा के चौरई और चांद में 3 से 5 इंच बारिश होने के कारण पेंच डेम के निचले हिस्से में जल स्तर बढ़ गया है। तोतला डोह डैम के एसडीओ से मिली जानकारी के अनुसार डैम के 11 गेट पहले से ही खोले गए है।
देर रात पेंच नदी का जल स्तर बढ़ने की वजह से 1146 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है वही इससे पहले 750 क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा था।लगतार बारिश के चलते पेंच नदी भी उफान में चल रही है।
छिन्दवाड़ा के चौरई और चांद में सबसे अधिक 3 से 5 इंच बारिश हुई है।