अगर आप सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है

अगर आप सिम कार्ड रिप्लेसमेंट करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है

आप बीएसएनएल के उपभोक्ता है तो आप बीएसएनएल कार्यालय में यह दस्तावेज लेकर पहुंच जिससे आप सुगमता से आप अपना सिम रिप्लेसमेंट करा सकते है

******सिम रिप्लेसमेंट के लिये आवश्यक दस्तावेज******                      उपभोक्ता को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है लाइव फोटो खींची जाएगी एवं फिंगर प्रिंट लगेगा ।आधार कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस ये सभी ओरिजनल लगेगा एवं इन सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी लाना अनिवार्य है ।एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लाना अनिवार्य है। उपभोक्ता को पुरानी सिम जमा करना अनिवार्य है।सिम न होने या गुम होने की स्थिति में (FIR) थाने की रिपोर्ट लगेगी जिस में मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए।एक अन्य चालू नंबर होना अनिवार्य है जिस पर ओटीपी प्राप्त होगी ।सिम रिप्लेस्मेंट शुल्क 50/- रुपये लगेंगे। ( सिम रिप्लेस्मेंट होने के बाद सिम चालू होने से लेकर 24 घंटे तक उस सिम में किसी भी प्रकार का ओटीपी एवं मैसेज नहीं आएंगे एवं जायेगे भी नहीं)