महेश साहू हत्याकांड में चौरसिया समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग की
आज चौरसिया समाज में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर महेश साहू कांड में निष्पक्ष जांच की मांग की। सकल चौरसिया समाज ने सीएसपी अजय राणा को ज्ञापन दिया। सामाजिक लोगो का कहना है कि पिछले दिनो राजपाल चौक में सौरभ चौरसिया के घर महेश साहू की तबियत बिगड़ गई थी इसके बाद नागपुर ले जाने समय महेश साहू की सावनेर के नजदीक मौत हो गई थी।कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सौरभ चौरसिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आज इसी विषय को लेकर चौरसिया समाज ने इस घटना क्रम में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
