G20 शिखर सम्मेलन 2023 के समापन की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन को समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को अध्यक्षता सौंपी। ब्राज़ील अगले एक साल तक जी20 की अध्यक्षता करेगा।
अपने समापन भाषण में मोदी ने कहा कि भारत की जी20 की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से 30 नवंबर तक जारी रहेगी। समूह के अध्यक्ष के रूप में उसके कार्यकाल में ढाई महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है। प्रधानमंत्री ने संस्कृत के एक श्लोक का संदर्भ देते हुए पूरे विश्व में शांति एवं सौहार्द की प्रार्थना की। यह सम्मेलन पूर्ण रूप से सफल रहा सफलता के बाद पीएम मोदी को नेता हो या अभिनेता सभी के बधाई सन्देश मिलने लगे।
पीएम मोदी ने सभी मिडिया संस्थान को धन्यवाद दिया ।