सरकारी नौकरी: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 140 पद के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
सरकारी नौकरी: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 140 पद के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 05 दिसंबर, 2024 से 24 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से जनरल ड्यूटी (GD) और तकनीकी शाखाओं में 140 खाली पद को भरना है।
जनरल ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है, जिसमें 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित विषय शामिल हों। वहीं, आयु इस पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष होना जरुरी है
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास नौसेना वास्तुकला, मैकेनिकल, मरीन, ऑटोमोटिव, मेक्ट्रोनिक्स या संबंधित क्षेत्रों जैसे विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है।
आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर आप अधिक जानकारी ले सकते है