मौसम ज़िले में 3 से 4 दिसंबर को हो सकती है बारिश

मौसम ज़िले में 3 से 4 दिसंबर को हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे बाद यानी 3-4 दिसंबर को बारिश और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि बर्फीली हवा से पूरा प्रदेश ठिठुर सकता है।

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ पूर्वी हिस्से में सक्रिय दिखा रहा  है। इस वजह से हवा ठंडी हवा बढ़ा है। अनुमान है कि छिंदवाड़ा, सिवनी समेत अन्य जिलों में 3-4 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है।

दिसंबर का पहला दिन ही प्रदेश के कई शहरों में ठंड का असर देखने को मिला।

इस ही प्रकार आज छिन्दवाड़ा में तापमान मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम 15.8 है मगर बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का एहसास हो रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी हवाओं के दूसरे सप्ताह से तेज़ी से तापमान में गिरावट आने के आसार है ।