जिले में 09 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 20 जनवरी तक की जाएगी धान की खरीदी

जिले में 09 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 20 जनवरी तक की जाएगी धान की खरीदी

ख़बर छिन्दवाड़ा:शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन नीति के अनुसार जिले में 02 दिसंबर 2024 से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। धान खरीदी के लिए जिले में 09 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।

      जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्‍य पर धान क्रय के लिये कुल 1882 कृषकों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत किसानों की संख्‍या एवं दूरी को दृष्टिगत रखते हुये

जिले में 09 उपार्जन केन्‍द्र, जिसमें चौरई, बिछुआ, छिन्‍दवाडा, जुन्‍नारदेव व हर्रई में 01 – 01 और अमरवाडा व तामिया में 02 – 02 उपार्जन केन्‍द्र बनाए गये हैं। धान का समर्थन मूल्‍य 2300 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। प्रथम दिवस 02 दिसंबर से 05 दिसंबर 2024 तक की स्थिति में उपार्जन केन्‍द्र दमुआ में 02, उपार्जन केन्‍द्र चावलपानी में 03 एवं उपार्जन केन्‍द्र झिलमिली में 01 कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए स्‍लॉट की बुकिंग कराई गई है। उन्होंने जिले के सभी पंजीकृत कृषकों से अपील की है कि उपार्जन केन्‍द्र में फसल विक्रय के लिए स्‍लॉट बुकिंग करवा कर निर्धारित अवधि में उपज लेकर उपस्थित हों एवं उपार्जन केन्‍द्र पर शासन के द्वारा निर्धारित मापदण्‍ड के अनुसार साफ-सुथरा उपज ही लेकर आएं।