छिंदवाड़ा :मोबाइल चोरी के शक में हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा :मोबाइल चोरी के शक में हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

ख़बर छिन्दवाड़ा :थाना देहात अंतर्गत ग्राम भैसादण्ड में हुई हत्या का खुलासा बीते दिन 11 दिसंबर को ग्राम भैसादण्ड में बन रहे ब्रिज में काम कर रहे युवक प्रमोद पिता दौलत उड़के को ग्राम भैसादण्ड के कमलेश उर्फ छोटू डेहरिया, निलेश डेहरिया, राहुल डेहरिया ने मोबाईल चोरी का आरोप लगाकर मृतक प्रमोद उइके को कमरे में बंद करके लाठियों से मारपीट किये थे। जो मृतक के साथी शांताराम कवरेती, अंकित बरकडे द्वारा ईलाज हेतु जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा लाया गया जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी शांताराम पिता मुन्नालाल कवरेती उम्र 27 साल सा. ग्राम भंडारकुंड थाना मोहखेड की रिपोर्ट पर अप.क्र. 597/24 धारा 296, 126(2) 127(2), 115(2), 103(1),3(5) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाड़ा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा सभी फरार आरोपी राहुल पिता महेन्द्र डेहरिया उम्र 22 साल सागंगई रोहना, निलेश पिता द्वारका डेहरिया उम्र 27 साल सा. रोहना भैसादण्ड,छोटू उर्फ कमलेश पिता द्वारका डेहरिया उम्र 25 साल सा. भैसादण्ड, प्रद्युम उर्फ दीपक पिता रमेश डेहरिया उम्र 25 साल सा. भैसादण्ड की तलाश पताशाजी कर गिरफ्तार किया गया है।