कमलनाथ ने बेबाक़ी से दिए पत्रकार के सभी सवालों के जवाब,मैं कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहूंगा
कमलनाथ ने बेबाक़ी से दिए पत्रकार के सभी सवालों के जवाब,मैं कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहूंगा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 3 सितंबर को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही खबरें आ रही थी कि पार्टी उन्हें केंद्रीय संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है।
ऐसी खबरें पर और संभावनाओं को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं कोई ऐसी चीजों से बंध नहीं सकता। मैं पार्टी का काम कर रहा हूं। यहां रहूं या दिल्ली में रहूं या हरियाणा में रहूं। मैं पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहूंगा।’
बता दें कि कमलनाथ इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विधायकों और नेताओं ने मुलाकात की।