एक दिन, पांच फिल्में, 15 अगस्त को रिलीज होगी ये पाँच फिल्में

एक दिन, पांच फिल्में, 15 अगस्त को रिलीज होगी ये पाँच फिल्में

अगर आप बहुत दिनों से अच्छी फिल्म के इंतजार में थे तो आप को बता दे की अब वह समय आ गया जब आप के पास आपकी पसंद अनुसार आप फ़िल्म अपने मनपसंद सिनेमा घर में देख सकते है इस पर आप को चुनने के लिए अच्छी रेंज भी मिलेगी क्योंकि इस 15 अगस्त सिनेमा घरों में 1 नहीं वल्कि 5 फिल्में रिलीज हो रही है जिसमें आपको पूरा चॉइस का ऑप्सन होगा आप अपनी चॉइस के अनुसार अपने परिवार के साथ इन मूवी का लुफ़्त उठा सकते है 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म में  खेल खेल में , स्त्री2,वेद ,और दो साउथ की फिल्में है जो 15 अगस्त को रिलीज होगी जिसे आप वीकेंड पर देख सकते है ।