WCL दिवंगत कर्मचारी के परिवार को SBI का सहारा: CSP के तहत ₹1 करोड़ मिले: परिवार ने दिया धन्यवाद

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के छिन्दा क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत मेहुल लौटरे के आकस्मिक निधन के बाद, उनके परिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की है। मई 2025 में मेहुल लौटरे के निधन के बाद, SBI ने अपनी कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज (CSP) योजना के तहत उनके नॉमिनी को ₹1 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा।
​यह राशि SBI द्वारा CSP योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए समूह बीमा (Group Insurance) कवर का हिस्सा है, जो अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करता है।
​बैंक की ओर से भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (डिपोजिट ऐंड VAS) विभूति भूषण, और VIP रोड शाखा प्रबंधक पल्लवी वर्मा ने मेहुल लौटरे की माताजी चंद्रकला लौटरे को संयुक्त रूप से यह चेक प्रदान किया। इस मानवीय पहल ने SBI की अपने ग्राहकों और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया है, जो दुःख की इस घड़ी में परिवार के लिए एक बड़ा संबल बनी है।