US: छुट्टी पर भेजे जाएंगे 8 लाख सरकारी कर्मी!

वॉशिंगटन 
संघीय खर्च बिल पारित किए बगैर और मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन मुहैया कराने की राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की मांग का समाधान किए बिना अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो गई। इस वजह से शनिवार को अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया। इस साल तीसरी बार अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप हुआ है।  

शनिवार को सुबह 12 बजकर एक मिनट (जीएमटी समयानुसार 5:01) पर कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो गया। इससे पहले कैपिटल हिल में वाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में वित्तपोषण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यह बंद ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। ट्रंप ने ट्विटर पर एक विडियो साझा करते हुए यह बात कही। 

दर्जनों एजेंसियों के लिए खत्म हुआ संघीय कोष 
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। समझौता नहीं हो पाने की वजह से दर्जनों एजेंसियों के लिए संघीय कोष शुक्रवार रात 12 बजते ही खत्म हो गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह बंद कितने समय के लिए है। 

8 लाख सरकारी कर्मचारियों को भेजा जा सकता है छुट्टी पर 
बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 800,000 सरकारी कर्मचारियों को या तो छुट्टी दी जाएगी या फिर क्रिसमस की छुट्टियों के बीच बिना वेतन काम पर बुलाया जाएगा। कामकाज बंदी को टालने के लिए कदम उठाए बिना प्रतिनिधि सभा की कार्यवाही शुक्रवार को शाम सात बजे (GMT 23:00) स्थगित हो गई जबकि सेनेट की बैठक एक घंटे बाद समाप्त हुई। दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार दोपहर शुरू होगी। सेना और स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्रालय समेत सरकार के तकरीबन तीन चौथाई विभागों के लिए सितंबर 2019 तक के लिए धन का इंतजाम है। शनिवार तक सिर्फ 25 फीसदी विभागों के लिये धन का इंतजाम नहीं हो सका। 

NASA के ज्यादातर कर्मचारी छुट्टी पर भेजे जाएंगे 
नासा के ज्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय, गृह सुरक्षा, न्याय, कृषि और विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेजा जाएगा। राष्ट्रीय उद्यान खुले रहेंगे लेकिन ज्यादातर पार्ककर्मी घर पर रहेंगे। जहां ज्यादातर महत्वपूर्ण सुरक्षा कामकाज चालू रहेंगे, वहीं बजट को लेकर खींचतान और अनिश्चितता ने राजधानी में अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है। शुक्रवार को अधिक खराब नुकसान के साथ वॉल स्ट्रीट का एक दशक में सबसे खराब सप्ताह समाप्त हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *