UPSC इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/ 5928 अभ्यर्थियों में से 3350 ही परीक्षा देने पहुंचे

रायपुर
रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी।

परीक्षा के दौरान इन जगहों पर प्रदर्शन, जुलूस, लाउडस्पीकर बैन रहा। 5928 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पहली पाली में 3378 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 3350 कैंडिडेट्स ही परीक्षा देने पहुंचे।

रायपुर के सभी परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। कैंडिडेट्स की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। गौरतलब है, इस भर्ती परीक्षा के जरिए देश में विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में इंजीनियरों के लिए 581 पद भरे जाएंगे। इसके प्रवेश पत्र 12 दिसंबर को जारी कर दिए गए थे।
 
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर के अंतर्गत रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। पहली पाली में सहायक रजिस्ट्रार के रिक्त पदों के लिए परीक्षा हुई। इसके लिए 670 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 61.79 प्रतिशत अभ्यर्थी इसमें उपस्थित रहे।
 
दूसरी पाली में हार्डवेयर इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली गई। इसके लिए 271 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। 65.68 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *