TV9 के दिनेश गौतम समेत 18 हस्तियां ‘मप्र रत्न’ और ‘मप्र श्री’ से सम्मानित

भोपाल। समाज को दिशा देने वाली पत्रकारिता और साहित्य की संयुक्त भूमिका को रेखांकित करता हुआ मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का 33वां स्थापना वर्ष समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित ‘मप्र रत्न अलंकरण समारोह–2025’ में TV9 भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम को ‘मप्र रत्न’ सम्मान से अलंकृत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पत्रकारिता और साहित्य दोनों ही समाज की चेतना को दिशा देते हैं। उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियों को सम्मानित करने की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर, राम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक निर्णय देने वाले न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि देश के वास्तविक विकास के लिए गरीब और सामान्य नागरिक को अच्छी शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य और त्वरित न्याय सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने देश की अदालतों में लंबित साढ़े पाँच करोड़ मुकदमों पर चिंता व्यक्त की।

समारोह में पद्मश्री सुशील दोषी, कलापिनी कोमकली, जयदीप कर्णिक, कारगिल विजय के नायक एयर कमोडोर आशुतोष चतुर्वेदी, और दिनेश गौतम सहित कुल 18 विशिष्ट व्यक्तित्वों को ‘मप्र रत्न’ और ‘मप्र श्री’ सम्मानों से अलंकृत किया गया।