TRP लिस्ट में नंबर 2 पर ‘द कपिल शर्मा शो’
साल 2019 के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी शोज की लिस्ट आ गई है। इस बार रिऐलिटी शोज ने फिक्शन को पछाड़ दिया है। लॉन्च होने के बाद से ही 'नागिन 3' लगातार नंबर 1 पर बना हुआ था लेकिन इस बार वह इस बार यह सीरियल पीछे रह गया है। 'नागिन 3' सबसे ज्यादा देखे गए शो की लिस्ट से बाहर हो गया है।
बता दें कि इस हफ्ते एक पॉपुलर अवॉर्ड शो नंबर 1 पर रहा। दर्शकों ने सबसे ज्यादा इस शो को देखा। इसके बाद दूसरे नंबर पर 'द कपिल शर्मा शो' ने कब्जा किया। ब्रेक के बाद कपिल शर्मा ने टीवी पर धमाकेदार वापसी की है। इस शो का पहला एपिसोड ही दर्शकों को खूब पसंद आया। पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने भी इस शो को काफी मसालेदार ओपनिंग दी थी। बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' के बाद तीसरा स्थान 'सुपर डांसर चैप्टर 3' का है।
रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' में अभी ऑडिशन चल रहे हैं और लोगों की डांसर्स के सेलेक्शन में काफी दिलचस्पी दिख रही है। इसके बाद चौथे नंबर पर 'कुंडली भाग्य' रहा। बता दें कि पिछले हफ्ते हुए 'बिग बॉस 12' का फिनाले एपिसोड 5वें नंबर पर रहा।