SI को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

SI को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

छिंदवाड़ा कोतवाली के सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है

छिन्दवाड़ा आज उस समय जब हड़कम मच गया जब कोतवाली में पदस्थ एस.आई  जीतेन्द्र यादव ने  एक मामले को रफदफा करने के लिए 50 हजार की मांग की थी।इस ही मामले में वह आज रुपये लेकर पंहुचा था इस ही समय लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। लोकायुक्त की टीम गले में भगवे कलर का गमछा डालकर पहुंची थी। इस पुरे मामले की जांच चल रही है ।