SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जल्द बनेगी समिति: रुचिर गर्ग
रायपुर
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ हो रही मारपीट व दुर्व्यवाहर की घटनाओं को लेकर प्रदेशभर में पत्रकार आंदोलन कर रहे हैं. राजधानी रायपुर में पत्रकारों का एक दल धरने पर बैठा है. धरना स्थल पर सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग पहुंचे. रुचिर गर्ग ने कहा कि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर गंभीर है. जल्द ही कानून बनाने की कवायद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.
रुचिर गर्ग ने धरना स्थल पर कहा कि वे मुख्यमंत्री की तरफ से आए हैं. रुचिर गर्ग ने कहा- ''सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक समिति बनेगी. समिति देश भर के विशेषज्ञों से सलाह लेगी. इसके बाद जल्द ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाएगा.'' बीते शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक वेब पोर्टल के पत्रकार सुमन पांडेय के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले की एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. पत्रकारों का दल आरोपी भाजपा पदाधिकारियों को निलंबित करने की मांग कर रहा है.
पत्रकारों के धरना स्थल पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजित जोगी भी पहुंचे. अजीत जोगी ने कहा कि आप लोग अपना कर्तव्य करने गए थे. सच्ची रिपोर्टिंग से बीजेपी को आपत्ति क्यों है. इस कृत्य की भरपूर भर्त्सना होनी चाहिए. उनको माफी मांगनी चाहिए.