Poco F2 हुआ बेंचमार्क साइट पर लिस्ट, मालूम चले स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi का सब ब्रैंड Poco जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Poco F2 लॉन्च कर सकता है। यह फोन कंपनी के पहले स्मार्टफोन Poco F1 का ही अपग्रेडेड वेरियंट होगा। हाल ही में फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थीं। अब फोन को बेंचमार्क लिस्टिंग साइट Geekbench पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी पता चला है।
गीकबेंच साइट पर लिस्ट पोको एफ2 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के होने का पता चलता है। मालूम हो, पोको एफ1 में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। हालांकि खबरें ऐसी भी हैं कि नए पोको फोन में स्नैपड्रैगन का 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है। नया पोको फोन ऐंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करेगा। साथ ही लिस्टिंग से यह बात सामने आई है कि फोन में 6 जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही फोन का एक 8जीबी रैम वेरियंट भी पेश किया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग में फोन ने सिंगल कोर में 2,321 और मल्टिकोर में 7,564 स्कोर किया है। याद दिला दें, इसी हफ्ते क्रिसमस को शाओमी ने पोको एफ1 के आर्म्ड एडिशन का 6जीबी रैम+128 जीबी मेमरी वेरियंट पेश किया है। फोन के नए वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। 2018 के अगस्त में लॉन्च के समय फोन के आर्म्ड एडिशन को 8जीबी रैम + 256जीबी मेमरी वेरियंट में लॉन्च किया गया था।
पोको एफ1 के स्पेसिफिकेशन्स
पोको एफ1 में 6.18 इंच वाला फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाले पोको एफ1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा उपलब्ध है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में दी गई 4000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें क्विक चार्जिंग की भी सुविधा मौजूद है।